जेल प्रशासन बोला-दिल्ली सीएम की सेहत ठीक, वजन अभी भी 55 किलो ही
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ जले प्रशासन भी सतर्क है। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। उन्हें गंभीर डायबिटीज है। आतिशी का दावा है कि केजरीवाल का गिरफ्तारी के बाद से अब तक 4.5 किलो वजट घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आतिशी ने कहा कि आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। भगवान न करे अगर केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी से गिर रहा है। आप का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलो कम हो गया है और इसे लेकर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है लेकिन वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जब यहां लाए गए थे तब उनका वजन लगभग 55 किलो था और अब भी उनका वजन 55 किलो ही है। जेल प्रशासन का कहना है कि सीएम केजरीवाल की सेहत ठीक है, उनका शुगर लेवल नॉर्मल है।
बता दें दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा केजरीवाल को 1 अप्रैल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जब से वह तिहाड़ जेल में हैं। जेल में वह ध्यान और योगा भी कर रहे हैं।