इन्दौर | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अपने इन्दौर अल्प प्रवास के दौरान एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से चर्चा करते कांग्रेस पर चुटकी लेने से नहीं चुके। मुख्यमंत्री मोहन यादव एयरपोर्ट रोड पर आयोजित कमल किशोर नागर की कथा में शामिल होने अल्प प्रवास पर इंदौर आए थे एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का स्थानीय भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम मोहन यादव ने खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार मीरा दीपक यादव के नामांकन रद्द होने और मंडला में कांग्रेस के पोस्टर पर बीजेपी नेता और मंडला सीट से उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो लगने पर भी चुटकी ली। मीडिया से चर्चा करते सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी, कल भी प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश आ रहे हैं।