भजन गायकों ने जमाया रंग, राधा-कृष्ण ने दी नृत्य की प्रस्तुति

इन्दौर । रविवार को केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट 24 दिवसीय सांई प्रभातफेरी बाणगंगा रोड़ स्थित मुखर्जी नगर से निकाली गई।
प्रभातफेरी आयोजक संध्या राधू जायसवाल एवं अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि बाबा की प्रभातफेरी अलसुबह भक्तों महाआरती कर निकाली। फूलों से श्रृंगारित पालकी में भक्तों को जब दर्शन देने निकले सांई बाबा की अगवानी हर घर से हुई। प्रभातफेरी में भजन गायक सांई के भजनों से पहले दिन से ही थिरकाए हुए हैं। राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति से सभी का ध्यानाकर्षण किया। रविवार को निकली प्रभातफेरी में विधायक रमेश मैन्दोला, मासूम जायसवाल, शिव, राजेश परमार, बब्बू यादव, मोहन पहलवान, मोहन पाटीदार, चेतन जेठानिया, किशोर दोरकर, गोपाल शर्मा, अशोक गायकवाड़, संतोष भूसारी, चिराग तिवारी सहित बड़ी संख्या में सांई भक्त मौजूद थे।
समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सोमवार 8 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी छत्रीबाग स्थित सांई मंदिर से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक पवन राठौर ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।