शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 58.80 , निफ्टी 23.55 अंक गिरा
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आया है। इससे पहले आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 75,000 अंक के ऊपर निकल गया पर इसके बाद लार्ज कैप में मुनाफावसूली बढ़ने से बाजार नीचे आ गया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित
बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 58.80 अंक करीब 0.08 फीसदी टूटकर 74,683.70 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,603.37 और 75,124.28 के बीच रहा। वहीं दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (निफ्टी) भी 23.55 अंक तकरीबन 0.01 फीसदी टूटकर अंत में 22,642.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी आज 22,612.25 और 22,768.40 के बीच रहा। आज के कारोबार के दौरान व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.47 फीसदी नीचे आया। इससे पहले आज सुबह नवरात्र के पहले कारोबारी ‎दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 166.83 अंक ऊपर 74,909.33 पर और निफ्टी 50.90 अंक ऊपर 22,717.20 पर कारोबार देखा गया। वहीं सोमवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 494 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 153 अंक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं अमेरिकी बाजार सोमवार को सपाट बंद हुए। बाजार की नजरें अब आने वाले महंगाई के आकड़ों पर है।