:: यज्ञशाला की परिक्रमा करने और रामलला मंदिर की प्रतिकृति के दर्शन का आज अंतिम अवसर ::
इन्दौर । दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर सबके राम लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ एवं मेले में दिनोंदिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अयोध्या के रामलला मंदिर की प्रतिकृति और श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ भक्तों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केन्द्र बन गया है। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु परिवार सहित आकर धर्म के साथ मनोरंजन का लाभ भी उठा रहे हैं। सोमवार को युग पुरुष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र के 150 दिव्यांग बच्चों ने भी यहां आ कर रामलला मंदिर में आरती, यज्ञ शाला की परिक्रमा की और शहर के आम मतदाताओ के नाम अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पैगाम भी दिया।
आयोजन समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमती प्रवीणा पंकज अग्निहोत्री ने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ में वेद की ऋचाओं और विभिन्न मंत्रों, श्लोकों की मंगल ध्वनि से समूचा ‘अवध लोक’ प्रतिदिन गुंजायमान हो रहा है। बुधवार को इस दिव्य अनुष्ठान में महायज्ञ, परिक्रमा एवं रामलला मंदिर में दर्शन – पूजन करने का अंतिम अवसर रहेगा। अब तक वंचित रह गए श्रद्धालु बुधवार को सुबह कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। मंगलवार को युग पुरुष धाम के बच्चों ने राम स्तुति की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर हर किसी को भाव विभोर बना दिया । अनेक आंखें उनकी प्रस्तुति देखकर नम हो गई। इन बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपने मताधिकार के प्रयोग का पैगाम भी दिया और उपस्थित दर्शकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। केंद्र की प्राचार्य डॉ अनिता शर्मा एवं अन्य शिक्षिकाएं भी दिव्यांगों के साथ आई थी । इन बच्चों ने मेला स्थल पर चल रहे विभिन्न स्टाल्स का आनंद भी लिया।
राम दरबार मंदिर में पंचकुइयां राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी राम गोपाल दास महाराज के सानिध्य में विधायक गोलू शुक्ला, समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया, खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ,महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान गुड्डू, भाजपा की नगर महामंत्री सविता अखंड , संघ के प्रांत बाल कार्यवाह एवं प्रचारक अजय घाडगे , परशुराम महासभा के अध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा, अक्षा इंटरनेशनल के डायरेक्टर राहुल पांडे एवं केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह तथा अभा विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री राधिका सिंह सिकरवार भी आरती करने वालों में शामिल रहे। सुबह योग शिविर में भी 300 से अधिक साधकों ने भाग लिया। दोपहर में एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर से दर्द निवारण का शिविर भी लगाया गया जिसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
:: सांस्कृतिक कार्यक्रम ::
सोमवार की रात को संजय तराणेकर एवं उनके ग्रुप द्वारा राम उसी ने पाया शीर्षक प्रभावी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संस्कार भारती, आईपीएस अकादमी के सहयोग से तैयार इस कार्यक्रम को 5 हज़ार से अधिक दर्शकों ने देखा और सराहा।
:: आज के कार्यक्रम ::
दशहरा मैदान स्थित ‘ अवध लोक’ पर चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ एवं मेले के समापन दिवस पर सुबह 6 से 7 तक निशुल्क योग शिविर, सुबह 7 से 10 बजे तक श्री राम महायज्ञ, सायं 6 बजे रामगीत धुन, सायं 7.30 बजे रामलला मंदिर में आरती एवं रात 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बुधवार 17 अप्रैल को दमयंती मिरदवाल एवं उनकी टीम द्वारा रामायण पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर मेले में सहयोग देने वाले सभी बंधुओं का सम्मान भी किया जाएगा।