श्यामला हिल्स लेक व्यू पाइंट की साफ-सफाई एक सप्ताह में पूर्ण करायें, पहाड़ी क्षेत्र को सुंदर एवं व्यवस्थित करें

भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है और निगम अमले को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में निगम आयुक्त नारायन ने शनिवार को प्रात: निरीक्षण के दौरान टी.टी.नगर मॉडल स्कूल क्षेत्र की दुकानों के सामने, जीटीबी काम्प्लेक्स, गुरू तेग बहादुर पार्क, विवेकानंद लायब्रेरी, श्यामला हिल्स क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई कराने व कचरे, मलमे के ढेर तत्काल उठवाने के निर्देश दिए साथ ही श्यामला हिल्स अंसल अपार्टमेंट व अशोका लेक व्यू होटल के पीछे स्थित लेक व्यू पहाड़ी की साफ-सफाई एक सप्ताह में कराने तथा पहाड़ी पर रिक्त भूमि में मिट्टी आदि डालकर पेड़-पौधे लगाने व इस क्षेत्र को व्यवस्थित कर बेहतर स्वरूप प्रदान करने, बोट क्लब से वर्धमान पार्क तक वाकिंग एरिया में साफ-सफाई एवं कचरा उठवाने, पेड़ों की कटाई, छटाई करने के निर्देश दिए तथा सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी. के माध्यम से अनेक स्थानों की स्थिति को दिखाते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शनिवार को तात्या टोपे नगर मॉडल स्कूल, जीटीबी काम्प्लेक्स, गुरू तेग बहादुर पार्क, श्यामला हिल्स, दूरदर्शन मार्ग, नादिर कालोनी मार्ग, अंसल अपार्टमेंट, लेक व्यू पाइंट, बोट क्लब, बोट क्लब से के वाकिंग एरिया वर्धमान पार्क आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निगम आयुक्त नारायन ने टी.टी. नगर मॉडल स्कूल क्षेत्र में दुकानों के सामने वाले क्षेत्र की बेहतर साफ-सफाई कराने, कचरा आदि तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने जीटीबी काम्प्लेक्स में विवेकानंद लायब्रेरी के पीछे सहित अनेक स्थानों पर पड़े कचरे, मलमा तत्काल उठवाने, गुरू तेग बहादुर पार्क की बाउण्ड्री वाल के किनारे वाले क्षेत्रों की बेहतर साफ-सफाई कराने एवं कचरा, मलमा उठवाने के निर्देश दिए। नारायन ने श्यामला हिल्स, दूरदर्शन केन्द्र मार्ग, नादिर कालोनी मार्ग आदि स्थानों पर जगह-जगह पड़ी निर्माण सामग्री, कचरा, मलमे के ढेर तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने एनएचडीसी गेस्ट हाउस के सामने पड़े कचरे, मलमे के ढेर उठवाने, निरंतर बेहतर साफ-सफाई कराने, टूटी हुई जाली को तत्काल लगवाने हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त ने श्यामला हिल्स, अंसल अपार्टमेंट, अशोका लेक व्यू होटल के पीछे वाले क्षेत्र की पूरी पहाड़ी की साफ-सफाई एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने तथा पहाड़ी पर रिक्त भूमि में मिट्टी आदि डालकर पेड़-पौधे लगाने और इसे व्यवस्थित करते हुए बेहतर स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बोट क्लब से वर्धमान पार्क तक वाकिंग एरिया का अवलोकन किया और पूर्व में दिये गये निर्देशों के परिपालन में किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा इस क्षेत्र में और अधिक बेहतर साफ-सफाई कराने, पेड़-पौधों की कटाई, छटाई कराकर इन्हें व्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सड़कों, मार्गों, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, मलमा आदि फैलाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ स्पॉट फाईन करने के निर्देश भी दिए।