इंदौर हुआ अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित

इन्दौर शहर में एआईसीटीएसएल द्वारा किए गये रिन्यूएबल एनर्जी पर सोलर आधारित चार्जिंग स्टेशन व ग्रीन मोबिलिटी के लिए बैंकॉक,थाइलैंड में ग्लोबल अवार्ड आफ एक्सीलेंस व गोल्ड मेडल इंडोनेशिया के राजा महामहिम हार्म. किंग जनरल प्रोफेसर दातो सेरी डॉ. सम्पंड रथपथैया द्वारा दिया गया। एआईसीटीएसएल के लिए यह पुरस्कार अभिनव चौहान अभियंता ने ग्रहण किया।