नई दिल्ली राम भक्त श्री हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजनों की शुरुआत आज मंगलवार को प्रातः काल 6:00 बजे आर ब्लॉक पार्क, ग्रेटर कैलाश-1, नई दिल्ली से हुई। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के मुख्य आतिथ्य में राजधानी दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जो आज देर शाम तक आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष दिल्ली प्रांत, विश्व हिन्दू परिषद, कपिल खन्ना विश्व ने संवाद एजेंसी ईएमएस एवं अरण्यपथ न्यूज नेटवर्क को बताया कि श्री हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
धार्मिक आयोजनों की शुरुआत आज मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के मुख्य आतिथ्य में प्रातः काल 6:00 बजे आर ब्लॉक, पार्क, ग्रेटर कैलाश-1, नई दिल्ली से हो गई है। नई दिल्ली के सेंट्रल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट नागरिक गण मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम श्री हनुमानजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई, और फिर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात बड़ी संख्या में मौजूद विशिष्ट नागरिक गणों द्वारा सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। बंसल के ही मुख्य आतिथ्य में आज शाम राजधानी दिल्ली में अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ, प्रभात फेरियां, शोभायात्राएं तथा इसी प्रकार के अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
खन्ना ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर आज दोपहर 12:00 बजे जहांगीरपुरी से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा गत वर्ष की अधूरी यात्रा को पूर्ण किया जाएगा। आज ही के दिन सायंकाल 4:00 बजे दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित स्वामी प्रज्ञानंद आश्रम से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्य आलोक कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मुखर्जी नगर से दोपहर दो बजे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, उक्त यात्रा का शुभारंभ जय मां दुर्गा मंदिर ई ब्लाक संत रविदास नगर से होगा।