ढाई करोड़ प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ेंगे?
भोपाल । 24 अप्रैल की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भोपाल में हुआ।इस रोड शो में भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा पूरे समय प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
इस मामले की शिकायत कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को की है। चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता और नियम के अनुसार स्टार प्रचारक के साथ प्रत्याशी के उपस्थित रहने पर, समस्त खर्च का आधा हिस्सा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ने का नियम है। इस रोड शो के लिए होर्डिंग, अन्य व्यवस्था, विज्ञापन इत्यादि पर 5 करोड रुपए खर्च होने की शिकायत कांग्रेस पार्टी की ओर से की गईं है। इस रोड शो में 800 वाहनों का काफिला भी शामिल था। 300 स्थान पर भव्य स्टेज बनाए गए थे। कई चैनल में इसका लाइव प्रसारण भी किया गया। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार इसका आधा खर्च प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ने की मांग कांग्रेस पार्टी ने की है।