शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

सेंसेक्स 350 अंक ऊपर, निफ्टी 22,500 के पार
नई दिल्ली । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 350 अंक ऊपर 74,083 के स्तर पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 लगभग 60 अंक ऊपर 22,475 के स्तर पर कारोबार करता ‎दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ टॉप पर रही। आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा अन्य प्रमुख लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 3.5 फीसदी की गिरावट आई। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। व्यापक सूचकांकों में भी जोरदार बढ़त रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 फीसदी ऊपर थे। बीते शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयरों पर बिकवाली के दबाव के कारण भारतीय शेयर बाजार में जारी पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लगा। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 609.28 अंक की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 150.40 अंक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।