बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 74,800 और निफ्टी 22,672 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिल रहे अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की तेजी के सथि शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 74,800.89 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं एनएसई निफ्टी 50 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,672.70 के स्तर पर आ गया। व्यक्तिगत शेयरों में, एमएंडएम बीएसई और एनएसई दोनों पर टॉप पर है। व्यापक बाजारों में निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप क्रमशः 0.38 और 0.34 प्रतिशत में तेजी देखी गई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंक उछलकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स तेजी के साथ 73,982.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74,721.15 अंक के उच्च स्तर तक गया और अंत में 941.12 अंक उछलकर 74,671.28 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 223.45 अंक की वृद्धि के साथ 22,643.40 के लेवल पर बंद हुआ। एशिया में घरेलू बाजार निक्केई में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हैंग सेंग और कोस्पी में 0.6 फीसदी तक की तेजी आई। स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान सपाट कारोबार करते दिखे। जापानी बैंकों के हस्तक्षेप की अटकलों के कारण जापान का येन रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर से नीचे गिरा। सोमवार को येन 34 साल के निचले स्तर पर आ गया था।