इन्दौर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 60 वीं पुण्यतिथि पर 27 मई से 14 नवंबर 24 तक राजीव गांधी फाउंडेशन अन्य संगठनों के साथ मिलकर देश भर में भारत एक खोज अभियान चलाएगा । इस अभियान के माध्यम से देश में पिछले 70 सालों में हुए विकास से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। उक्त जानकारी राजीव गांधी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संयोजक विजय महाजन ने स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के स्वागत समारोह में दी। उन्होंने कहा कि देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है। महंगाई एवं बेरोजगारी के कारण नागरिक विशेष कर युवा परेशान हो रहे हैं। गरीब और गरीब तथा अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य बहुत महंगे होते जा रहे हैं अतः देश के युवाओं को देश के हालातों से वाकिफ कराने एवं आम लोगों के हकों के लिए सक्रिय करने के लिए भी प्रयास किये जाएंगे।इसके लिए राजीव गांधी फाउंडेशन 27 मई जवाहरलाल नेहरू के निर्वाण दिवस से 14 नवंबर 24 तक भारत एक खोज के नाम से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है जिसके माध्यम से देश में पिछले 70 सालों में हुए विकास तथा जन समस्याओं को लेकर चर्चाएं की जाएगी ।इस अभियान का नाम भारत एक खोज रखा गया है, उन्होंने विभिन्न संगठनों एवं युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया। बता दें कि राजीव गांधी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी हैं।
स्टेट प्रेस क्लब क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, रचना जौहरी,आकाश चौकसे,शफी शेख,मोहनलाल मंत्री, बंसी लालवानी, अजय भट्ट, विजय गुंजाल, सुदेश गुप्ता, सलीम अंसारी आदि ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष खारीवाल ने महाजन को स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आगामी 21,22 तथा 23 जून को आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का निमंत्रण भी दिया।