:: इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. जितेन्द्र चौहान ने 187 लायंस क्लबों के 700 सदस्यों को दिलाई मताधिकार के प्रयोग की शपथ ::
इन्दौर । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 द्वारा सातवें वार्षिक सम्मेलन ‘स्नेह’ का रंगारंग और शानदार आयोजन रवीन्द्र नाट्य गृह में संपन्न हुआ, जिसमें इन्दौर एवं अन्य जिलों के 187 क्लबों के 700 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत मुख्य अतिथि एवं गेट एरिया वाइस लीडर लायन कुलभूषण मित्तल कुक्की विशेष अतिथि थे। समस्त पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी मौजूद थे, जिन्होंने शहर की समग्र महिला शक्ति को सम्मानित भी किया।
डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का यह आयोजन तीन सत्रों में संपन्न हुआ। सुबह सबसे पहले नेक्रोलॉजी कांफ्रेंस का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कांफ्रेंस चेयर पर्सन साधना भंडारी ने बताया कि बिजनेस सेशन के बाद लांयस पदाधिकारियों ने अपने स्क्रेप बुक और फोटो शूट प्रेजेट किए। मल्टीपल कांफ्रेंस के लिए पदाधिकारियों के इंटरव्यू के पश्चात आने वाले वर्ष के लिए चुनाव भी हुए, जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (इलेक्ट) योगेन्द्र रुनवाल, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल एवं द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी विजयी घोषित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. जितेन्द्र चौहान, विशेष अतिथि ला. कमलेश जैन, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन ला. रोशन सेठी एवं वाईस एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल थे। कार्यक्रम में सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी मौजूद रहे।
द्वितीय सत्र में महिला शक्ति का सम्मान कर उन्हें प्राइड अवार्ड से कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ. थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य एवं गेट एरिया वाइस लीडर ला. कुलभूषण मित्तल के विशेष आतिथ्य में सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में योग एक्सपर्ट, सामाजिक कार्य करने वाले संस्थानों, नृत्यांगना, एडवेंचर ग्रुप सहित अनेक क्षेत्रों की महिलाएं शामिल थीं। तृतीय सत्र में इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में ला. जितेन्द्रसिंह चौहान ने सभी साथियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन संगीता भारूका ने किया और आभार माना डिस्ट्रिक्ट सचिव एन.के. मेहता एवं राजेश श्रीवास्तव ने। विभिन्न रोचक गेम्स भी खिलाए गए और विजेताओं को 11 हजार रु. के नकद पुरस्कार भी दिए गए।