शेयर बाजार में दो ‎दिन बढ़त, तीन ‎दिन ‎गिरावट रही

सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 72,664 पर बंद

  • निफ्टी 97 अंक मजबूत होकर 22,055 पर बंद
    मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों की वजह से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में दो ‎दिन बढ़त और तीन ‎दिन ‎गिरावट देखी गई। बाजार के जानकारों के मुता‎बिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते लगातार तीन ‎दिन गिरावट की मार झेल रहे घरेलू शेयर बाजार को सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है। अक्षय तृतीया पर घरेलू दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी बाजार के लिए गोताखोर साबित हुए हैं और इन दोनों कंपनियों के शेयरों ने सेंसेक्स-निफ्टी को ‎गिरावट से बाहर निकालने में अपनी ताकत दिखाई। बीते सप्ताह शेयर बाजार के पांच कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार होता दिखा। सेंसेक्स 235.82 अंकों की बढ़त के साथ 74,106.15 पर खुला और 17.39 अंकों की बढ़त के साथ 73,895.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.36 अंक ऊपर 22,483.20 पर खुला और 33.15 अंक टूटकर 22,442.70 पर बंद हुआ। सुस्त शुरुआत के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। शुरुआती कारोबारी सेशन के बाद बाजार में निवेशकों ने अपने करीब 5.49 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए। इस दौरान सेंसेक्स 601 अंक फिसलकर 73,294 पर खुला और 383.69 अंक टूटकर 73,511.85 पर बंद हुआ। निफ्टी 85.75 अंकों की तेजी के साथ 22,561 के लेवल पर खुला है.और 140.21 अंक टूटकर 22,302.50 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 160.88 अंक फिसलकर 73,350.97 के स्तर पर खुला और 45.46 अंक टूटकर 73,466.39 पर बंद हुआ। निफ्टी 26.25 अंक फिसलकर 22,276.25 के स्तर पर खुला और 40 अंक फिसलकर 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 73499 पर खुला और 1062.22 अंक या 1.45 फीसदी गिरकर 72,404.17 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 22224 पर खुला। निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 22224 पर खुला और 335.40 अंक या 1.5 प्रतिशत लुढ़क कर 21,967.10 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 121.18 अंक या 0.17 फीसदी चढ़कर 72,525.35 अंक पर खुला और 260.30 अंकों की बढ़त के साथ 72,664.47 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 52.30 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,009.80 अंक पर खुला और 97.71 अंक मजबूत होकर 22,055.20 पर बंद हुआ।