मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर बोला हमला

भोपाल । लोकसभा चुनाव के तीन चरण का मतदान हो चुका है अब कल 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। इससे पहले कांग्रेस के नेता और मप्र के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति उत्साह है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 400 पार की बात करने वाली बीजेपी को अब लोगों के गुस्से का सामना कर रही है।
कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- देश का लोकसभा चुनाव निर्णायक चरण में पहुंच गया है। जो लोग चुनाव की शुरुआत में 400 पार की बता कर रहे थे, अब वे सोच रहे हैं बेड़ा पार कैसे किया जाए। जनता के गुस्से की धारा उनके सामने है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के मतदाता अब बीजेपी की झूठ बोलने वाली मशीन से ऊब चुके हैं। झूठ का कैसेट इतनी बार बज चुका है कि झूठ भी अब घिस चुका है। इसके विपरीत, कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। कांग्रेस के पंच न्याय ने लोगों में नई आशा जगाई है। ये उम्मीद अब विश्वास में बदल गई है और ये भरोसा वोट में बदलने वाला है। जनता का वोट ही कांग्रेस की जीत की गारंटी है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। अब देश की जनता भी बदलाव जाती है।