पटना । लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो गए है। कल 13 मई को चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है। मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग से लेकर राजनैतिक दलों ने भी जगरुकता अभियान चलाया है। यहां तक की सामाजिक संस्थाएं और व्यापारियों ने इनामी स्कीम तक चलाई। अब उम्मीद की जा रही ही है कि चौथे चरण के मतदान में मत प्रतिशत बढ़ेगा। ये उम्मीदें कहीं पानी में न बह जाए इसका डर भी सताने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना हैं। वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गई है।
मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के दौरान सात जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। वहीं मुंगेर, दरभंगा समेत अन्य इलाकों में जहां 13 मई को मतदान होना है, उन इलाकों में बारिश की संभावना नहीं हैं। वहीं अधिकतम तापमान भी 33 से लेकर 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, अरवल, भोजपुर, रोहतास और जमुई जिले में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है। नवादा में कई जगहों पर ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी क्षति हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।