गौ-हत्या 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद नहीं रुकी

-पीएम मोदी पर निशाना साध रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा
-सरकार के साथ ही कांग्रेस को भी घेरा
भरतपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौ-हत्या मामले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जमकर घेरा और कहा, कि सत्ता में बैठे 10 साल हो गए, लेकिन अभी तक तो गौ-हत्या को नहीं रोक पाए हैं। जब अयोध्या में राम आ गए हैं तो फिर गौ-हत्या क्यों नहीं रुक रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी तो कुछ भी कहते रहते हैं।
गौरतलब है कि अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ-हत्या रोकने विशेष अभियान चलाए हुए हैं, इसी कड़ी में वो इन दिनों राजस्थान प्रवास पर हैं। इसी अभियान के तहत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने भरतपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। यहां उन्होंने कहा कि 10 साल से सत्ता में पावर की कुर्सी पर बैठे हुए हो गए लेकिन गौ-हत्या अभी तक हो रही हैं। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा, कि यदि हिंदू हो तो हिंदू जैसा व्यवहार करके दिखाओ। गौ-हत्या बंद करके दिखाइए। शंकराचार्य ने भरतपुर में पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी तो कुछ भी कहते रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में राम आ गए, तो फिर गौ-हत्या क्यों नहीं रुक रही है?
इसी बीच शंकराचार्य ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले खुद का शुद्धिकरण करना चाहिए। दरअसल शंकराचार्य से पत्रकारों ने कहा था कि कांग्रेस के नेता नाना पटोले तो कह रहे हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। इसके जवाब में शंकराचार्य ने कह दिया कि किस जगह का शुद्धिकरण करना है उसे तो छोड़िए, पहले वो खुद का शुद्धिकरण करें। इसके साथ ही शंकराचार्य ने आध्यात्मिक शैली में कहा कि अगर हम खुद शुद्ध होंगे तभी तो हम किसी और को शुद्ध कर सकते हैं। ऐसे में पहले कांग्रेस पार्टी को खुद शुद्ध होना पड़ेगा।