स्वाति मालीवाल मामले में वीडियो वायरल गेम शुरु, एक और वीडियो आया सामने

-आप ने बताया नोटंकी
नई दिल्ली,(ईएमएस)। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल मामले में अब वीडियो वायरल करने वाला गेम शुरु हो चुका है। इस मामले को लेकर वैसे भी दिल्ली से लेकर देश के अंदरुनी राज्यों में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। खास बात यह है कि स्वाति मालीवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलती दिखी हैं। इसे देखते हुए आप नेताओं ने मालीवाल मामले को भाजपा का प्लान बताया और पूरे मामले को स्वाति मालीवाल की नोटंकी करार दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में कुछ ज्यादा ही सतर्कता दिखाई है, जिसे लेकर भी अब चर्चाएं आम हो रही हैं।
यहां बतलाते चलें कि आज शनिवार को स्वाति मालीवाल से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में स्वाती मालीवाल को एक महिला सुरक्षाकर्मी सीएम हाउस से बाहर लेजाती दिख रही हैं, जबकि अन्य सुरक्षाकर्मी उनके आस-पास ही दिख रहे हैं। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस की सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटक रही हैं। इससे पहले स्वाति मालीवाल मामले से जुड़ा एक वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। मौजूदा वीडियो जो कि 13 मई का बताया जा रहा है, इसे सीसीटीवी फुटेज बताया गया है और इसमें स्वाति मालीवाल तेजी से सीएम हाउस से बाहर निकलती नजर आई हैं। इसमें एक महिला सुरक्षाकर्मी उनका हाथ पकड़े दिख रही हैं, इसी दौरान तीन अन्य सुरक्षाकर्मी भी नजर आए हैं। वीडियो में स्वाति मालीवाल सड़क पर पहुंच महिला सुरक्षाकर्मी से अपना हाथ झटकती दिखती हैं। बहरहाल स्वाति मालिवाल से जुड़े इन वीडियोज की पुष्टि ईएमएस न्यूज एजेंसी कतई नहीं करती है। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल पहले ही आरोप लगा चुकी हैं कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ किया जा रहा है। ऐसे में यह वीडियो वायरल गेम की तरह चारों ओर छाया हुआ है, जिस पर जमकर चर्चा भी हो रही है।
इससे पहले शुक्रवार को भी स्वाति का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सीएम आवास के अंदर भड़कती नजर आईं थीं। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी नजर आईं और कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते दिखे हैं। इस दौरान वह गुस्सा होती हैं। वह कहती हुई नजर आती हैं, कि आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी….। इसके साथ ही वो गुस्से में बहुत कुछ कहती दिखी हैं।
वीडियो वायरल होने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इसके साथ ही आाप ने एक दिन पुराना वीडियो भी लगाया जिसमें वह ठीक तरीके से चलती हुई नजर आई हैं। इस पर आप ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा यह वीडियो। दोनों वीडियो को कंपेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को स्वाति मालीवाल की नौटंकी करार दिया है। आप का कहना है कि एक वीडियो में तो वह कथित मारपीट के फौरन बाद एकदम ठीक होकर निकलते दिख रही हैं तो वहीं 4 दिन बाद उनकी हालत चलने लायक भी नहीं बची है। अंत में आप ने कहा, यह सब राज्यसभा सांसद की नौटंकी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेट्फार्म के अपने एक्स हैंडल की डीपी भी बदल दी। उन्होंने देर रात पोस्ट करते हुए ट्वीट पर लिखा लिखा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से बीस साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया। फिर अंत में उन्होंने लिखा है कि कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी।