उत्तम स्वामी के श्रीमुख से होने वाली राम कथा एवं आज निकलने वाली शोभायात्रा स्थागित –

इन्दौर । अग्रवाल संगठन नौलखा क्षेत्र की मेजबानी में आसपास की 30 कॉलोनियों की भागीदारी में 20 से 28 मई तक महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरानंद सरस्वती (महर्षि उत्तम स्वामी) के श्रीमुख से आनंद नगर स्थित आनंद मंगल परिसर में होने वाली श्रीराम कथा एवं 19 मई शनिवार को सायं 6 बजे से निकलने वाली शोभायात्रा को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री अखिलेश गोयल, संयोजक पार्षद मृदुल अग्रवाल एवं राजेंद्र समाधान ने बताया कि यह निर्णय प.पू. उत्तम स्वामीजी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाने के कारण लेना पड़ा। पिछले दिनों उन्हें गुजरात के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। अब आनंद नगर इन्दौर में श्रीराम कथा का यह आयोजन प.पू. उत्तम स्वामी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को देखते हुए उनकी सहमति से निर्धारित तिथियों में शीघ्र ही आयोजित होगा। संगठन ने इन्दौर एवं मालवांचल के भक्तों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।