साड़ी- चूड़ी पहने सोलह श्रृंगार कर फांसी पर लटकता मिला छात्र, पुलिस आत्महत्या के प्रति शंकित, कर रही जांच

इन्दौर | भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बीएससी के छात्र की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई।‌ मामले में बताया जा रहा है कि फांसी करीब तीन चार दिन पहले लगाई होगी क्योंकि शव की बदबू आने के बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। छात्र के शव को देखने के बाद पुलिस के सामने सनसनीखेज और रहस्यमय बात यह सामने आई कि छात्र ने लड़कियों की तरह मेकअप कर साड़ी पहन रखी थी। उसने हाथ में चूड़ियां पहन श्रृंगार किया हुआ था तथा आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। मूलतः रायसेन के रहने इस छात्र के पिता किसान है। उनको सूचना दे दी गई है। भंवरकुआं थाना पुलिस के अनुसार छात्र का नाम पुनीत पिता त्रिभुवन निवासी नर्मदा कॉलोनी रायसेन है वह महाराणा रणजीत सिंह कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था तथा खंडवा नाका क्षेत्र में इंद्रजीत भाटिया की मल्टी में रहता था और यहीं पर उसने फांसी लगा ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसके चलते आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस को संदिग्धावस्था में शव मिलने से आत्महत्या का मामला होने पर भी शंका है।फिलहाल पुलिस मामले में जांच कार्रवाई कर रही है।