इन्दौर विश्व हिन्दू परिषद इंदौर बद्रीनाथ जिले के 8 विभाग के 22 जिलों की 70 मातृशक्तियों ने परदेशीपुरा स्थित चौकसे धर्मशाला में आयोजित विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति मालवा प्रांत के तीन दिवसीय द्वितीय प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। 17 से प्रारंभ शिविर 19 मई को सम्पन्न हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी पिंकी पवार द्वारा बहनों का मार्गदर्शन विश्व हिंदू परिषद एवं मातृ शक्ति विषय पर किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं स्थापना के साथ ही मातृशक्ति को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहभागिता बढ़ाने के लिए मातृशक्ति मालवा प्रांत की स्थापना की गई। प्रशिक्षण एवं सेवा प्रमुख दीपमाला कछावा द्वारा सेवा कार्य की आवश्यकता विषय पर कृति सत्र हुआ। रात्रिकालीन सत्र में सत्संग प्रमुख लता चौहान द्वारा बहनों को सत्संग पद्धति सिखाई। द्वितीय दिवस कार्यकर्ता के रूप में स्वयं का मूल्यांकन विषय पर बहनों का मार्गदर्शन मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री गजेंद्र भार्गव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य करने वाले के क्या गुण होना चाहिए और संगठन विस्तार में उसकी भूमिका किस तरह महत्वपूर्ण होती है। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाते हुए मातृशक्ति को भी संगठन के विस्तार में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। कृति सत्र में शिवकुमार श्रीमाली द्वारा बाल संस्कार केंद्र कैसे लगाया जाएं, इसकी कृति की गई। बहनों द्वारा रात्रिकालीन सत्र में सीता नवमी उत्सव मनाया गया। संघ स्थान पर खेल एवं समता के साथ विशेष रूप से दंड प्रशिक्षण में बहनों ने विशेष रुचि दिखाई। माया दवे द्वारा दंड प्रशिक्षण दिया गया। वर्ग पालक के रूप में प्रांत सह मंत्री दिलीप जैन का मार्गदर्शन बहनों को मिला। संध्या सोनी इंदौर विभाग संयोजिका मातृशक्ति द्वारा बहनों को अभ्यास करवाया गया।