25 मई से शुरू नवतपा 3 जून तक चलेगा

इन्दौर | शनिवार, 25 मई से रोहिणी नक्षत्र लगने के साथ ही नवतपा शुरू हो रहा है, ये सोमवार 3 जून तक रहेगा। 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही सूर्य अपने पूरे प्रभाव में आ जाएगा, जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी। सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है , पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है, यह हर साल आता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं। इसलिए ही इसे नौ तपा तथा नवतपा कहा जाता है। तथा रोहिणी नक्षत्र के चलते इन नौ दिनों को रोहिणी भी कहते हैं। रोहिणी नक्षत्र में ही वर्षा की स्थिति देखकर किसान वर्षाकाल में होने वाली वर्षा का अनुमान लगाते हैं।