कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले संस्थान

-गहलोत बोले-वर्तमान सरकार जल्द इसकी औपचारिक शुरुआत करे
जयपुर । राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आशा जताई है कि जयपुर में बन रहे शैक्षणिक संस्थान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले संस्थान हैं और वर्तमान सरकार जल्द ही इसकी औपचारिक शुरुआत करेगी।
गहलोत ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर बन रहे शैक्षणिक संस्थानों को देखकर अच्छा लगता है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले संस्थान बने हैं जो राजस्थान को नंबर-वन बनाने वाले मेरे लक्ष्य में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी स्कूल ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस है जो पुणे के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के तर्ज पर शुरु होगा। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि वर्तमान सरकार जल्द ही इसकी औपचारिक शुरुआत कर राजस्थान के युवाओं को यहां पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर देगी।