बिहारियों को गाली देने वालों के साथ हैं कांग्रेस और राजद का गठबंधन
काराकट । लोकसभा चुनाव में शनिवार को जहां छठवें चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विपक्ष पर तीखा हमला कर उसके वोट बैंक के तुष्टिकरण की तुलना मुजरा से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लिए आरक्षण का कोटा छिनकर उन लोगों को देना चाहते हैं जो वोट जिहाद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये जो लालटेन लेकर मुजरा करने वाली जमात है, ये बिहारियों के अपमान के बाद भी कांग्रेस के चरण चूम रही है, कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। राजद में हिम्मत नहीं कि वे बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक भी शब्द बोल पाए।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी, तेलंगाना में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को भला-बुरा कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आए दिन बिहारियों को गालियां देती हैं। लेकिन राजद और कांग्रेस के नेताओं में उनके खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं दिखाते है। इन लोगों को आपके स्वाभिमान और बिहार के गौरव की चिंता नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता है।
इस मौके पर युवाओं से पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमारे फर्स्ट टाइम वोटर को जंगलराज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं। युवाओं ने वे पुराने दिन नहीं देखे… जब शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। बाहर से कोई रात में रेलवे स्टेशन पहुंचता था… तब सुबह के उजाले का इंतजार करना पड़ता था। अपहरण, डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आई है। वे गुंडे, वे डकैत, वे लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनाव में हिंदुस्तान के हर कोने में गया हूं। मैंने देखा है कि बिहार के लोगों में राजनीति का आंकलन करने का अद्भुत सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि 4 जून की शाम होते-होते बिहार में एक और काम होगा। उस दिन राजद वाले कहते फिरेंगे कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी, एक दूसरे के कपड़े फाड़ना शुरू हो जाएगा। कांग्रेस का शाही परिवार पराजय का ठीकरा खड़गे जी के सिर पर फोड़कर विदेश में छुट्टियां मनाने चला जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद और इंडी गठबंधन को देश बार-बार खारिज कर चुका है। इनके पास न विजन है, इनके पास सिर्फ कन्फ्यूजन है। इनके पास हौसला नहीं, सिर्फ हताशा है। इनके पास नीति नहीं है, निर्णय लेने की क्षमता नहीं है…सिर्फ नकारापन है।
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक इनकी पूरी राजनीति, डरो और डराओ के मंत्र पर चली है। लेकिन मोदी ने इनके डर का गुब्बारा फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ये डरपोक कांग्रेस और राजद वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए उससे डरो। इन डरपोक लोगों के कारण ही पाकिस्तान के आतंकी जब चाहे, भारत पर हमला करके जाते थे। मोदी इनकी तरह डरता नहीं है, मोदी ने सेना को कह रखा हैं, जाओ घर में घुसकर मारो। आज पाकिस्तान कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद के राज में नक्सलियों ने सभी को डराकर रखा था। लेकिन, मोदी नहीं डरता। इसलिए, आज नक्सलियों की पुरजोर सफाई चल रही है। उन्होंने कहा कि यही इंडी वाले एक और धमकी देते थे। ये कहते थे कि बड़े भ्रष्टाचारियों पर हाथ डाला, तब मोदी की कुर्सी हिला जाएगी। मोदी डरता नहीं है। जिसने चोरी की है, जिसने गरीब को लूटा है, वहां कितना ही बड़ा शहंशाह क्यों न हो, कितना ही बड़ा शहजादा क्यों न हो…उन्हें जेल में जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज मैं बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं। जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखाई है, वे कान खोलकर सुन लें, उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं। ये एनडीए की गारंटी है, मोदी की भी गारंटी है।