बिहार में 55.45 प्रतिशत वोटिंग हुई

पटना । बिहार में शनिवार को छठे चरण की आठ सीटों पर एक करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट किया और 86 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।
छठे चरण के जिन प्रमुख उम्मीदवारों का भाग्य शनिवार को ईवीएम में बंद हो गया है। उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण से, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण से, शिवहर से पूर्व सांसद लवली आनंद, वैशाली से वीणा देवी और विजय कुमार शुक्ला ऊर्फ मुन्ना शुक्ला एवं महाराजगंज सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह के नाम सम्मिलित हैं। वहीं, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार एवं दीपक यादव और सिवान में जदयू की विजय लक्ष्मी, अवध बिहारी चौधरी एवं निर्दलीय हेना शहाब प्रमुख लड़ाके हैं। इन 8 सीटों पर 55.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
उधर वैशाली विधानसभा क्षेत्र के चेहरा काला प्रखंड के बकसामा पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 297 से मतदान कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई।