जम्मू । मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप, सनासर, कुद जैसे स्थलों का रूख कर रहे हैं। जम्मू संभाग के विकसित पर्यटन स्थल पटनीटॉप सहित आसपास के अन्य पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं, यहां दिन में पार्क में सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। गंडोला का भी लोग लुत्फ उठा रहे हैं, इससे गंडोला संचालकों की खूब कमाई हो रही है।
स्थानीय व देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे सैलानियों की संख्या वीकेंड पर पांच से छह हजार तक पहुंच रही है, लेकिन इनमें से कई सैलानी इन स्थलों में ठहरते हैं और कई सुबह पहुंचकर शाम को लौट जाते हैं। यदि कुछ सैलानियों को इन पर्यटन स्थलों पर ठहरने की सुविधा नहीं मिलती है, तब वे इन पर्यटन स्थलों पर घूमने के बाद शाम को दूसरी जगहों का रुख कर रहे हैं।
पटनीटॉप में एक दिन में करीब तीन हजार के करीब सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में है। खासकर इस पीक सीजन में मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के सैलानी जम्मू संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप, सनासर, कुद जैसे स्थलों का रूख कर रहे हैं। कई सैलानी देवदारों की छांव तले पूरा दिन गुजारते हैं और शाम को वापस लौट जाते हैं, जबकि पटनीटॉप में ठहरने वाले सैलानी शाम को अपने कमरों से बाहर निकलकर यहां की खूबसूरती को निहारने के साथ ठंडी जलवायु का आनंद लेते हैं।