ग्वालियर । स्वतन्त्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती की 142 वी जयंती के अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहां कि देश की आजादी के लिए सागर का बांधो एवं चापेकर बंधुओ ने सबसे बड़ा योगदान दिया सावरकर बांधों के दोनों भाइयों सहित परिवारों ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन दिया ब्रिटिश शासको ने स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी को आजीवन कारावास की सजा दी जो किसी को आज तक नहीं मिली ऐसे क्रांतिकारी से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। कैलाश सोनी, राम बाबू सैंन ने खून से पत्र लिखकर कहा कि वीर सावरकर जी को भारत रत्न सम्मान किसी ने भी नहीं दिया लेकिन आज तक भाजपा सरकार ने स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर जी को भारत रत्न सम्मान नहीं दिया। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू सेन, कार्तिक शर्मा, राम बाबू शर्मा , गिरवर पाल , सौरव भटनाकर , विक्रम भगत , राजू अहिरवार , कैलाश नारायण सोनी , मेघाराम , मुन्ना लाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, आदित्य भार्गव, हरिदास अग्रवाल सहित अनेक हिंदू महासभाई उपस्थित होकर वीर सावरकर सरोवर पर प्रतिभा पर सुबह समय पर 8:30 बजे सामूहिक माल्यार्पण किया ।