कोलकाता । बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच कर रहे अधिकारियों को एक अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक में मांस के कुछ टुकड़े और बाल मिले हैं। यह वही अपार्टमेंट है, जहां सांसद की हत्या के बाद मुंबई के कसाई ने रातभर शव के टुकड़े किए थे।बांग्लादेश की जासूसी टीम के प्रमुख हारुन या रशीद ने एक बयान में कहा कि हमारी टीम ने जांच के दौरान उत्तर 24 परगना के न्यू टाउन अपार्टमेंट के सेप्टिक टैंक से मांस के कुछ टुकड़े बरामद किए हैं। हालांकि हम अभी क्लियर नहीं हैं कि ये टुकड़े मारे गए सांसद के थे या नहीं। इसलिए पहले इनकी जांच की जानी जरूरी है। पुलिस को संदेह है कि मांस के ये टुकड़े और बाल सांसद के हो सकते हैं। अधिकारियों ने सैंपल फोंरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिए हैं। खबर है कि सांसद की बेटी कुछ दिनों में कोलकाता पहुंच सकती है। बता दें कि अजीम अनार की नृशंस हत्याकांड की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम और बांग्लादेश की मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारी कर रहे हैं। राशिद ने यह भी कहा कि सांसद की बेटी मुमतरीन फिरदौस डोरेन के भी अगले कुछ दिनों में कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है।
बांग्लादेश पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते सीआईडी ने मुंबई स्थित एक पेशेवर कसाई को भी गिरफ्तार किया था, जिसे हत्यारों ने सांसद के शरीर को काटने के लिए बुलाया था। पता लगा है कि उसने पहले शराब पी और रातभर फ्लैट में सांसद के शरीर के टुकड़े करता रहा।
राशिद ने बताया, ढाका में मुख्य हत्यारा हमारी हिरासत में है और उससे हमें काफी जानकारियां मिली हैं। हमने सीआईडी से अनुरोध किया था कि फ्लैट की सीवरेज लाइन और सेप्टिक टैंक की जांच होनी चाहिए। हमने वहां से भारी मात्रा में मांस बरामद किया है। उन्हें फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा और बाद में जरूरत पड़ने पर हम पुष्टि के लिए सांसद के भाई और बेटी के डीएनए से उनका मिलान भी कर सकते हैं।इस बीच दोनों देशों की पुलिस कुछ नहरों की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि हत्यारों ने पीड़िता की हड्डियां और कपड़े जैसी कुछ चीजें यहां फेंक दी थीं। मांस को अपार्टमेंट के कमोड में फेंककर बहा दिया गया।