दल द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया

22 बच्चे भिक्षावृत्ति करते पाये गये
भोपाल । बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान 2024 के तहत गठित दल द्वारा मंगलवार को शहर के चिन्हांकित हॉट स्पाट यथा करोंद चौराहा (5 बच्चे), अयोध्या नगर (6 बच्चे), छोला चौराहा (2 बच्चे), हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर (3 बच्चे), लालघाटी (4 बच्चे), कर्फ्यू वाली माता मंदिर पीरगेट (2 बच्चे) का दल द्वारा भ्रमण किया गया।
दल द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। उक्त स्थानों पर कुल 22 बच्चे भिक्षावृत्ति करते पाये गये। भिक्षावृत्ति ना करने के लिए परामर्श दिया गया तथा एक बालिका जो कि अकेले थी जिसके पिता नहीं है एवं माता विकलांग है। बालिका की माता को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित योजना से लाभान्वित किये जाने के लिए आवेदन लिया गया है तथा बालिका को महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित किये जाने के लिए संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है।
उक्त प्रकरण में बालिका के परिवार को दस्तावेज तैयार करने हेतु आरंभ संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्त प्रत्येक स्थान पर महिला बाल विकास की क्षेत्रीय पर्यवेक्षक/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ पूलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्काउट एवं गाईड तथा स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के चिन्हांकित हॉट स्पॉट में भिक्षावृत्ति करते पाये गये बच्चें एवं बच्चों के परिजनों को बालको से भिक्षावृत्ति ना कराने व बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का परामर्श प्रदान किया गया तथा दूसरी बार भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही बच्चें तथा बच्चें के परिवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु डाटाबेस तैयार किया गया।