इन्दौर मूलतः उत्तरप्रदेश के रहने वाले और इन्दौर रावजी बाजार थाने में पदस्थ एक आरक्षक को सीने में हल्के दर्द के साथ बैचेनी होने लगी तो वह छुट्टी लेकर घर चला गया लेकिन वहां उसे सीने में तेज दर्द होने के चलते मकान मालिक उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि अस्पताल में डाक्टरों ने उसे सीपीआर भी दिया पर उसे बचाया नहीं जा सका आशंका साइलेंट अटैक की जताई जा रही है। थाना सदर बाजार पुलिस के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम विनोद जाट निवासी मरी माता चौराहा के पास है। वह रावजी बाजार थाने में ही पदस्थ था। कल वह सीने में हल्का दर्द और बेचैनी के बाद छुट्टी लेकर घर चला गया था। वहां शाम को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी जिसके चलते मकान मालिक उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने सीपीआर दी। लेकिन इससे पहले ही विनोद की मौत हो चुकी थी। विनोद मूलतः उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला था। उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं।