सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा- थैंक्यू, बीजेपी

नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को दिल्ली को अधिक जल देने का निर्देश दिया है। पिछले एक महीने से दिल्ली में जल संकट है। दिल्ली की मंत्री आतिशी भाजपा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अतिरिक्त पानी की मांग कर रही थी। पिछले एक महीने से दिल्ली में जल संकट है। दिल्ली की मंत्री आतिशी भाजपा शासित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अतिरिक्त पानी की मांग कर रही थी। वह आइएनडीआइ गठबंधन के साथी कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त पानी की मांग नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को अतिरिक्त पानी देने के लिए कहा। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा दिल्ली में जल संकट आम आदमी पार्टी सरकार की गंदी राजनीति के कारण है। टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रही है यह सरकार। टैंकर माफिया के साथ मिलकर दिल्लीवासियों को आप नेता पानी बेच रहे हैं। दिल्ली में पानी की बर्बादी व चोरी हो रही है। आप सरकार ने जल बोर्ड को भ्रष्टाचार का अड्डा बना लिया है। यदि समय रहते समर एक्शन प्लान बनाकर उसे सही तरह से लागू किया जाता। वजीराबाद जलाशय की सफाई कर ली जाती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। आप सरकार को बिजली व पानी पर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली जल मंत्री ने अपने एक्स पर लिखते हुए कहा कि मैं इस अभूतपूर्व जल संकट के दौरान दिल्ली के लोगों के साथ खड़े होने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देती हूं।