दुनिया के दो करोड़ लोगों के पास है अकूत संपत्ति

-कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है इनके पास दौलत
नई दिल्ली । दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां खाने तक के लाले हैं लोग भुखमरी की कगार पर हैं। दुनिया में गरीबों की तादाद अरबों में है तो वहीं अरबों-खरबों रुपए चंद करोड़पतियों के पास है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में ऐसे अमीर लोग है जिनकी संपत्ति एक मिलियन अमेरिकी डॉलर है उनकी संख्या पिछले साल पांच फीसदी बढ़कर 22.8 मिलियन हो गई है। इसका मतलब है कि दुनिया में अमीरों की संख्या 2 करोड़ 20 लाख है। ये आंकड़े एक कंसल्टिंग फर्म ने जारी किए।
रिपोर्ट के मुताबिक इन अमीर लोगों के पास मौजूद संपत्ति है, जो कि 86.8 खरब अमेरिकी डॉलर है। 2023 में इन 2 करोड़ 20 लाख अमीर लोगों की कुल संपत्ति 86.8 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई, जो पिछले साल से 4.7 फीसदी ज्यादा है। भारतीय रुपयों में यह रकम 724.43 लाख करोड़ है। यह रकम कई छोटे देशों की जीडीपी से ज्यादा है तो कई बड़े मुल्कों की जीडीपी से दोगुना है।
अब सवाल यह उठता है कि इन लोगों की दौलत इतनी क्यों बढ़ गई? इसका जवाब है शेयर मार्केट। शेयर मार्केट में उछाल के कारण उनकी किस्मत में भी उछाल आ गया है। दुनिया में पहले कभी इतने अमीर लोग नहीं थे और बढ़ते शेयर मार्केट में उनके निवेश ने उन्हें पहले से कहीं ज्यादा अमीर बना दिया है। न्यूयॉर्क के शेयर सूचकांक नैस्डैक 2023 में 43फीसदी बढ़ गया, जबकि एसएंडपी 500 में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। पेरिस के शेयर मार्केट में 16फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि फ्रैंकफर्ट डीएएक्स में 20 फीसदी देखने को मिली।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्यापक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव के कारण 2022 में इन अमीर लोगों की संख्या और उनकी संपत्ति में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दुनिया में बढ़ती संपत्ति और असमानता ने अमीरों को कर चुकाने के मुद्दे पर बहस को हवा दी है। इस मामले में ब्राज़ील और फ़्रांस ने साथी जी20 देशों पर दुनिया के सबसे धनी लोगों पर ग्लोबल मिनिमम टैक्स निर्धारित करने के लिए दबाव डाला है।