विराट के सामने कहीं नहीं टिकते बाबर : कनेरिया

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। कनेरिया ने कहा कि विराट के सामने पाक कप्तान बाबर कहीं नहीं टिकते इसलिए इन दोनो की तुलना नहीं हो सकती। कनेरिया ने ये बात इसलिए कहीं क्योंकि समय-समय पर कई पूर्व पाक क्रिकेटरों ने आजम को एक बेहतरीन बल्लेबाज बताते हुए उनकी तुलना विराट से की है। विराट और बाबर के बीच कौन बेहतर है, इसको लेकर समय-समय पर बहस भी हुई है। कनेरिया ने कहा, जैसे ही बाबर किसी मैच में शतक लगाते हैं, अगले दिन विराट से उनकी तुलना शुरू हो जाती है पर वह उनके सामने कहीं नहीं टिकते।
इस पूर्व स्पिनर ने साथ ही कहा, अमेरिका के गेंदबाजों के आगे बाबर बेबस नजर आये। वह एक नई टीम के गेंदबाजों को खेलने में भी संघर्ष करते दिखे जबकि उन्हें उस मैच में काफी रन बनाने चाहिये थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में पाक टीम के बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी विफल रहे थे। इससे साफ है कि टीम कितनी खराब स्थिति में हैं। इस मैच में पाक गेंदबाज हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप भी लगे थे। ये आरोप अमेरिकी टीम के गेंदबाज रस्टी थेरोन ने लगाये थे। उनका कहना था कि रऊफ ने गेंद में नाखून लगाये थे। पाक टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी अमेरिका के खिलाफ मैच में खराब प्रदर्शन के लिए टीम की आलोचना करते हुए कहा था कि उसने अंतिम गेंद तक संघर्ष नहीं किया।