इन्दौर । केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) की नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सभी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ ही पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना (एमडीएम) के तहत मध्यान्ह भोजन वितरण कार्यक्रम का सही एवं वास्तविक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देश अनुसार समस्त बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों, कम्प्यूटर आपरेटरों को योजना के प्रावधानों, रिकार्ड संधारण आदि विषयों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में राज्य स्तर से एमआईएस एवं एएमएस के संबंध में प्रशिक्षण लेकर आये जिले के मास्टर ट्रेनर श्रीमती माधुरी त्रिवेदी (टास्क मैनेजर) एवं श्रीमती दीप्ति रात्रे (टास्क मैनेजर) द्वारा बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों, कम्प्यूटर आपरेटरों को 10 से 12 जून 2024 तक विभिन्न चरणों में विकासखंडवार व निकायवार प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि नवीन सत्र 2024-25 प्रारंभ होने के दिनांक से ही मध्यान्ह भोजन वितरण, एसएमएस के माध्यम से एमडीएम के मैसेज भेजना, पीएम पोषण एप के माध्यम से निरीक्षण, स्कूलों में रिकार्ड संधारण, पोषण वाटिका (मॉ की बगीया) का रखरखाव, किचनशेड में स्वच्छता रखी जाए एवं योजना के समस्त प्रावधानों का पूर्णतः पालन किया जाये।
कार्यशाला के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि योजना के समस्त प्रावधानों का पूर्णतः पालन करते हुए छात्रों को प्रावधानों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये। योजना में जनशिक्षक एवं बीआरसी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है वे निरंतर शालाओं का भ्रमण कर भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करें। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।