स्कूल की ज़मीन हड़पने के मामले में कांग्रेस ने घेरा एस.डी.एम कार्यालय

जबलपुर । ग्वारीघाट स्थित मोदी सोसाइटी में प्रस्तावित स्कूल की भूमि को भू-माफियों के द्वारा प्रशासन की सांठ-गांठ से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर हड़पने का षडयंत्र रचा जा रहा है,जिसके चलते मोदी सोसाइटी के रहवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कही। उन्होंने कहा ज़मीन कि इस लूट में नायब तहसीलदार,आर.आई,पटवारी भू-माफियों के साथ इनकी सांठ-गांठ है।मौके पर पहुंचे भू माफियों ने सोसाइटी के रहवासियों से गली-गलौच की और गुंडागर्दी करते हुए धक्का-मुक्की की जिससे सोसाइटी में भय का वातावरण बना हुआ है। इस संबंध में कांग्रेस ने एस. डी. एम गोरखपुर कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपकर चेताया कि अगर ४८ घंटे के भीतर इस मामले में कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस पार्टी क्रमबद्ध आंदोलन करेगी। इस ज्ञापन में मोदी सोसाइटी के समस्त रहवासियों सहित कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा,गुड्डू तमसेतवार,शेखर सोनी,लखन प्रजापति, सतेंद्र चौबे(गुड्डा),अतुल बाजपेई, प्रमोद पटेल,अमरचंद बावरिया, रितेश गुप्ता बंटी,वंदना बैन,कारण तमसेतवार,आरिफ बेग,अभिषेक रावत,नरेंद्र गुप्ता,पप्पू अहिरवार,दिलीप कुरील,जॉन विलसन,सुरेंद्र यादव,प्रवेंद्र चौहान,रितेश नोतनानी,अनुज श्रीवास्तव,अशोक सोनी,प्रदीप गढ़वाल,उत्कर्ष जैसवाल,दिलीप कुरील,नरेंद्र गुप्ता,आदि कांग्रेस ज