जल ही जीवन, हम करेंगे पूरा श्रम

इन्दौर डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के अतुलनीय कार्य चल रहे हैं। जलस्रोतों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इसी क्रम मे इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ अनेक गणमान्य जनों ने जल गंगा संवर्धन अभियान एमपी के अंतर्गत आयोजित जल कलश यात्रा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर तालाब के गहरीकरण के लिए श्रमदान कर जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित हजारों स्वजनों की उपस्तिथि रही।