इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड रूट के नए विकल्पों का होगा फिजिबिलिटी सर्वे –

:: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट के मद्देनजर हितधारकों की बैठक ली ::
इन्दौर । इन्दौर में मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए 20 कि.मी. हिस्से में काम चल रहा है। दूसरे चरण में इन्दौर मेट्रो के अंडरग्राउंड रूट को लेकर जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने नए विकल्प सुझाए हैं। सोमवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट के मद्देनजर हितधारकों की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित स्थानीय विधायकों व जनप्रतिन‍िध‍ियों के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक व वरिष्ठ अध‍िकारी भी शामिल हुए।
विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो के पुराने रूट से जनप्रतिनिधि और शहरवासी खुश नहीं हैं, लेकिन अब 30-40 प्रतिशत काम हो चुका है। जो नए विकल्प अंडरग्राउंड रूट को लेकर बैठक में सुझाए गए हैं। उनका फिजिबिलिटी सर्वे होगा। अफसरों को एक माह में रिपोर्ट देना होगी। विजयवर्गीय ने कहा कि अभी एमजी रोड पर नाथ मंदिर से मेट्रो अंडरग्राउंड हो रही है। बंगाली चौराहे से भी मेट्रो को अंडरग्राउंड करने का सुझाव आया है। इसके अलावा मेट्रो रूट को कृषि काॅलेज से रीगल तक ले जाने का सुझाव भी आया है। रेसकोर्स रोड को मेट्रो रूट में शामिल करने की बात भी बैठक में उठी।
:: इन्दौर-उज्जैन मेट्रो रूट पर मुख्यमंत्री से चर्चा होगी ::
बैठक में इन्दौर से उज्जैन के बीच मेट्रो के संचालन की चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी। विजयवर्गीय ने कहा कि सिंहस्थ के लिए इन्दौर से उज्जैन के बीच रेल विभाग एक शटल ट्रेन चला रहा है। इन्दौर से उज्जैन के बीच मेट्रो के संचालन पर फैसला मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा के बाद निर्णय होगा। मेट्रो की बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि पहले मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन राजवाड़ा के पास बनाया जा रहा था। इससे राजवाड़ा को नुकसान हो सकता था। मैंने इस बाद पर आपत्ति ली थी। इसके बाद बदलाव हुए। अंडरग्राउंड मेट्रो के काम के दौरान होने वाली दिक्कतों का मुद्दा भी उन्होंने उठाया। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्य मित्र भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
:: विजयवर्गीय बोले – एक सीमा तक विरोध किया जा सकता है :
पत्रकारों ने पूछा कि पहले मेट्रो, महू, पीथमपुर तक ले जाने की योजना थी। उस पर अमल क्यों नहीं हो पाया। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोध एक सीमा तक किया जा सकता है। हमारी सरकार ने पहले योजना तैयार की थी, लेकिन बीच में आई कांग्रेस सरकार ने उसे बदल दिया और मेट्रो का काम भी शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि अब समय सीमा में काम करने पर जोर दिया जा रहा है। मेट्रो कार्पोरेशन को जो भूमि चाहिए थी। वह दी जा चुकी है। अंडरग्राउंड हिस्से में काम भी जल्दी ही शुरू होगा।
:: ब्रिज के कारण काम में देरी ::
मेट्रो का काम अब रेडिसन चौराहा से रिंग रोड के बीच हो रहा है। खजराना चौराहे पर ब्रिज बन रहा है। यहां मेट्रो का ट्रेक बीच में बनेगा। दोनों तरफ ब्रिज की दो-दो लेन होगी। चौराहे पर अभी मेट्रो का काम नहीं हो पाया है। इसके अलावा अभी मेट्रो स्टेशनों का काम भी नहीं हो सका है। इस साल 17 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन भी संभव नजर नहीं आ रहा है। बारिश में वैसे ही काम की गति धीमी हो जाएगी।