:: तमिलनाडु ने यूथ और जूनियर तथा महाराष्ट्र ने सीनियर वर्ग में जीती चैंपियनशिप ::
:: म.प्र. की रानी नायक रही सीनियर वर्ग में बेस्ट वेटलिफ्टर ::
इन्दौर (ईएमएस)। अस्मिता खेलो इंडिया वुमंस लीग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मेजबान मध्यप्रदेश की महिला वेटलिफ्टरों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यूथ, जूनियर व सीनियर वर्ग में रनरअप ट्राफी अपने नाम की। सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र ने टीम चैंपियनशिप जीती और यूथ व जूनियर वर्ग में तमिलनाडु ने टीम चैंपियनशिप अपने नाम की।
मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग एसो. के तत्वाधान में श्रीराम जिम, रोबोट स्क्वायर पर खेली गई इस स्पर्धा में यूथ वर्ग में तमिलनाडु ने टीम चैंपियनिशप अपने नाम की तो रनरअप टीम मध्यप्रदेश रही। जूनियर वर्ग में भी तमिलनाडु विनर तो म.प्र. की टीम रनरअप रही। सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र विनर व म.प्र. रनरअप रहा। यूथ वर्ग में महाराष्ट्र की अस्मिता ढोन बेस्ट लिफ्टर चुनी गई। वहीं जूनियर वर्ग में भी महाराष्ट्र की ही निकिता कमलाकर ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में मध्यप्रदेश की रानी नायक चैंपियनशिप की बेस्ट लिफ्टर चुनी गई।
अंतिम दिन हुए 81 किग्रा यूथ वर्ग में केरल की अमृता ने 179 किग्रा भार वर्ग के साथ स्वर्ण जीता। वहीं तमिलनाडु की रामानी ने रजत व कर्नाटक की क्लारिसा ऐंजल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 87 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र की रुचिचा डहोरे ने 180 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पर कब्जा किया। वहीं एनसीओई की प्रीत देशमुक द्वितीय रही। तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र की वर्षिता बोलम व चौथे स्थान पर मप्र की दिव्या गुर्जर रही। 87 किग्रा के जूनियर वर्ग में केरल की अमृथा सुनी ने 179 किग्रा भार उठाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की वैष्णवी पवार रही। 81 किग्रा के सीनियर वर्ग में तमिलनाडु की आरपी किर्तना ने 191 वजन के साथ स्वर्ण पर कब्जा किया। वहीं 183 किग्रा भार उठाकर तमिलनाडु की ही ओविया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मप्र की निकिता राजपूत को 7वां स्थान हासिल हुई। 81 किग्रा के यूथ वर्ग में तमिलनाडु की किर्तना ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक 191 किग्रा भार उठाकर हासिल किया। वहीं तमिलनाडु की ही ओविया ने 183 वजन के साथ रजत जीता। 81 किग्रा वजन के ही जूनियर वर्ग में तमिलनाडु की ही किर्तना ने हैट्रिक के साथ स्वर्ण जीता। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु की ही ओविया रही। 87 किग्रा के सीनियर महिला वर्ग में महाराष्ट्र की योगिता खेड़कर 186 वजन के साथ प्रथम रही। वहीं महाराष्ट्र की ही कोमल वाकले 185 किग्रा वजन के साथ दूसरे स्थान पर रही। साथ ही 87 किग्रा से अधिक वजन के जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र की वर्षिता बोलम प्रथम व कर्नाटक की रक्क्षा दूसरे स्थान पर रही।
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण एडीसीपी अमरेंद्र सिंह, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे आदि के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अतिथि स्वागत अज़हर पटेल, दिनेश पालीवाल, धर्मेंद्र पालीवाल आदि ने किया। संचालन डॉ. शरद नागर ने किया तथा आभार विनोद सोनगरा ने माना। काफी कम समय में मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग टीम ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया, जिसकी हर किसी ने तारिफ की। इतना व्यवस्थित और सुगम आयोजन हुआ की फेडरेशन से आए अधिकारियों, खेलो इंडिया के अधिकारियों ने बेहद सराहना की और आगे भी इन्दौर में बड़े आयोजन देने का आश्वासन दिया।
:: महापौर ने की दो लाख रुपए देने की घोषणा ::
मुख्य अतिथि के रूप में आए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सफल आयोजन की तारिफ की और कहा कि आगे जब भी कोई यहां राष्ट्रीय स्तर का आयोजन होगा, उसमें नगर निगम 2 लाख रुपए की सहायता करेगा। उन्होंने म.प्र. की महिला वेटलिफ्टरों की भी तारिफ की और कहा कि उन्होंने जो मेहनत की है वह काबिलेतारिफ है। मध्यप्रदेश की महिला टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।