एशियन चैम्पियनशिप में कमल चावला ने पदक पक्का किया –

इन्दौर । राजधानी भोपाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व वर्ल्ड न. 2 क्यूईस्ट कमल चावला ने 10वीं एशियन 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाईनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। साउदी अरब के रियाद में खेली जा रही चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाईनल मुकाबले में कमल ने ईरान के अरमान दिनारवंद को 5-1 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
इसके पूर्व कमल ने ग्रुप में अपने सभी 3 मुकाबले जीते और ग्रुप में टॉप पोजिशन पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया था। जहॉ उन्होंने ईरान के अली गराहगोजलू को कश्मकशपूर्व मुकाबले में 5-4 (40-41, 42-35, 4-42, 39-19, 73(73)-0, 12-40, 35-0, 29-38, 38-34) से शिकस्त दी। क्वार्टर फाईनल में कमल ने अरमान दिनारवंद (ईरान) को 5-1 (8-38, 59-15, 60-1, 44-0, 52-8, 36-1) से हराया। सेमीफाईनल में कमल का मुकाबला नेनसेन वॉन (हांगकॉग) से होगा। उल्लेखनीय है कि कमल एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में देश को पदक दिलाने वाले पहले खिलाडी हैं। उन्होंने एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में में अभी तक 3 कॉस्य पदक जीते हैं।