नासा ने दिया अपडेट, स्पेस क्राफ्ट अच्छी स्थिति में चिंता की बात नहीं

-सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लौटने में हो रही देरी
वॉशिंगटन । सुनीता विलियम्स उनका साथी अंतरिक्ष यान स्पेस में कैसे है? यह बात सभी को परेशान कर रही है। आखिर क्या वजह हैं कि उन्हें लौटने में देरी हो रही है? इस सभी बातों के बीच अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स और उनके स्पेसक्राफ्ट को लेकर अपडेट दिया है। नासा ने कहा कि सुनीता का स्पेस क्राफ्ट अच्छी स्थिति में है। इसका अर्थ यह है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
नासा ने सुनीता विलियम्स के बोइंग स्टारलाइनर के अंतरिक्ष मिशन को आगे बढ़ा दिया है और यह 45 दिन और चलेगा। सुनीता से वापस लौटने में हो रही देरी के कारण तनाव का माहौल था। नासा ने पिछले सप्ताह कहा था कि स्पेस क्राफ्ट काफी अच्छी स्थिति में है और 45 दिनों से अधिक समय तक ऑर्बिट में रह सकता है।
बता दें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ले जाने वाले विमान को पांच जून को लॉन्च किया था। बोइंग अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण में लॉन्च से पहले गड़बड़ियों देखी गई थीं। इन्हीं सब कारणों से कई बार देरी हुई। अंतरिक्ष प्रक्षेपण शुरू में एक सप्ताह की अवधि के लिए तय था, लेकिन बाद में इसे लेकर सर्विस मॉड्यूल बढ़ा दिया गया है। यह हीलियम लीक के कारण अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में डॉक किए जाने के लिए मजबूर होने के बाद दो महीने तक बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में सीएनएन के हवाले से बताया कि नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने घोषणा की है कि बोइंग स्टारलाइनर के मिशन में 45 दिनों से लेकर 90 दिनों की देरी हो सकती है।