पीएम मोदी और पुतिन के साथ दिख रही ये महिला कौन……..लोगों पूछ रहे सवाल

मॉस्को । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर सोमवार शाम मास्को पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सरकारी घर में पीएम मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी जैसे ही अपनी कार से उतरे राष्ट्रपति पुतिन ने उनसे हाथ मिलाया और फिर गले मिलकर अपने गहरे रिश्ते का इजहार किया। हालांकि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के दौरान एक महिला ने कई लोगों ध्यान खींचा। लोग यह जानना चाहते कि आखिर यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के साथ साये की तरह मौजूद है।
दरअसल पीएम मोदी और पुतिन अपनी मातृभाषा में ही बात करना पसंद करते हैं। पीएम मोदी से सोमवार को निजी डिनर के दौरान हुई मुलाकात में भी पुतिन रूसी भाषा में ही बात करते दिखे और पीएम मोदी भी उनसे हिन्दी में ही बात कर रहे थे। इसके बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों को एक दूसरे की बात समझाने के लिए दोनों ही देशों की तरफ से द्विभाषिये रखे गए थे और यह महिला उन्हीं में से एक थी। इस महिला को रूस की तरफ से रखा गया था, राष्ट्रपति पुतिन की बातों का रूसी भाषा से हिन्दी में अनुवाद करके पीएम मोदी को बता रही थी। बता दें कि पुतिन ने अपने घर पर हुई अनौपचारिक मुलाकात के दौरान भारत की तरक्की के वास्ते किए गए कामों के लिए पीएम मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, ‘मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई सालों के काम का नतीजा है। पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और लोग इसे महसूस कर सकते हैं।