उन्नाव उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में 18 यात्रियों के मरने की खबर है जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने दूध के टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की शिकार हुयी स्लीपर बस बिहार के मोतिहारी से लगभग 50 मजदूरों को लेकर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में जा रही थी । उन्नाव जनपद के बेहटा मुजाबर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 247 पर गांव गढ़ा के पास बस को बुधवार सुबह पांच बजे हुआ। दूध से भरे टैंकर में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर खून फैला हुआ और लाशें पड़ीं थी। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से चीख पुकार मच गयी। मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन माना जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग बिहार के ही हो सकते है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। 30 घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में 14 पुरूष, दो महिलायें, एक लड़का और एक लड़की शामिल है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।