एमबीए की छात्रा ने कलियासोत डैम में छलांग लगाकर की खुदकुशी

भोपाल । शहर के चूनाभट्टी थाना इलाके में कलियासोत डैम में एमबीए की छात्रा द्वारा छलांग लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। आत्महतया से पहले युवती ने अपना मोबाइल और अन्य सामान किनारे रख दिया था, जिसे देख सुरक्षा गार्ड को अनहोनी की आंशका हुई और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना पुलिस के अनुसार गार्ड अकिंत तिवानी ने बीते दिन दोपहर करीब 12 सूचना देते हुए बताया की कलियासोत डैम में नहर किनारे मोबाइल, सेंडल और दुपट्टा रखा हुआ है, जिसके चलते उसे किसी अनहोनी की आंशका है। खबर मिलते ही डैम पर पहुंची पुलिस टीम ने निगम के गोताखोरों की मदद से नहर के पानी में संर्चिग शुरु की और जल्द ही गोताखोरोन एक युवती का शव पानी से खोजकर बाहर निकाल लिया। मौके पर मिले मोबाइल को चैर करने पर पता चला की छलांग लगाने वाली युवती ने आखरी फोन एक कॉल सेंटर पर लगया था। इसी आधार पर पुलिस ने कॉल सेंटर से संपर्क किया जिसके बाद युवती की पहचान करते हएु उसकी छोटी बहन को घटना की जानकारी दी। आगे की जॉच में पता चला कि युवती का नाम रजनी पटेल पिता कमलेश पटेल (26) है, जो मूल रुप से रामनगर मैहर की रहने वाली है। रजनी भोपाल के कोलार इलाके में स्थित ललिता नगर में अपनी छोटी बहन मेनका पटेल के साथ रहते हुए निजी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। दोनो बहनें ललिता नगर स्थित रेलवे के एक कॉल सेंटर में नौकरी भी करती थी। बुधवार सुबह करीब 7 बजे दोनों बहनें कॉल सेंटर पहुंची। वहॉ एक घंटे काम करने के बाद रजनी ने कॉल सेंटर से छुट्टी ली और घर जाने का कहकर निकल गई थी। इसके बाद वह कलियासोत डैम स्थित वाल्मी कैंपस पहुंची। पुलिस की शुरुआती जॉच में सामने आया कि है की रजनी नहर के पास कुछ देर तक वह टहलती और फिर अपना मोबाइल, सेंडल और दुपट्टा नहर किनारे रखकर डैम में छलांग लगा दी। आगे की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद उसकी छोटी बहन को सौंप दिया। सूचन मिलने पर पहुंचे रिश्तेदार और बहन शव को अतिंम संस्कार के लिये मैहर लेकर निकल चले गये है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। आगे की जॉच में पुलिस मृतका के परिवार वालो करीबी दोस्तो से पूछताछ करने के साथ ही उसके जप्त मोबाइल की भी पड़ताल करेगी। जिसके बाद ही कारणो पता चल सकेगा।