गोंडा में रेल हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी, जल्द शुरु हो सकता है परिचालन

गोंडा । यूपी के गोंडा में जहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस दुर्घटना में तीन की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए थे। वहां एक-एक करके कोच को वापस पटरी पर या धकेलकर दूसरी तरफ कर रहे हैं। इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है। गोंडा में ट्रैक पर रेलवे ऑपरेशंस जल्द शुरू करने की कवायद जारी है।
बता दें पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गुरुवार की दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी। हादसे में कई यात्री जख्मी हुए थे। घटना के समय ट्रेन के कुछ यात्री दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रहे थे, वहीं अन्य लोग आने वाले स्टेशन पर उतरने की तैयारी में थे। तभी यह हादसा हो गया।
हादस के बाद पटरियों से कुछ दूरी पर लोगों की अटैचियां और सामान बिखरे पड़े थे। बोगियों से बचकर बाहर निकले कुछ लोग बदहवास से पटरियों के पास ही बैठे दिखे। कई लोग अपनों को ढूंढ़ते नजर आए। बच गए लोगों को बस एक ही फिक्र थी कि उसके अपने सुरक्षित हैं या नहीं। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियों के गुरुवार को पटरी से उतर जाने की घटना के बाद मौके पर ऐसा ही दृश्य था।