थाने में निजी धार्मिक आयोजन की अनुमति का मामला

कांगेसियो ने कमिश्नर से की शिकायत
भोपाल । गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के अशोका गार्डन पहुंचने पर वहां सुंदरकांड का पाठ पहले से कराने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओ ने पुलिस आयुक्त से मिलकर थाना परिसर में निजी आयोजन को अनुमति देने पर थाना प्रभारी की शिकायत की है। मामले में पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेताओ ने नर्सिंग घोटाले को लेकर गुरुवार को प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पैदल मार्च निकाल कर थाने पहुंचे थे। थाना परिसर ने सुंदरकांड का पाठ होने पर दिग्विजय सिंह ने इस पर ऐतराज जताते हुए कांग्रेस पार्टी को भी निजी आयोजन के लिए थाना परिसर के अंदर अनुमति देने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के साथ ही कहा कि या तो पुलिस सर्विस बुक का पालन करे या फिर पुलिस थानों में सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों की अनुमति मिलनी चाहिए। यदि पुलिस दो दिन के भीतर थाने में सुंदरकांड करवाने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस सभी थानों में जाकर धार्मिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करेगी।