छोटे-छोटे जत्थो में इन्दौर से खेड़ी घाट आश्रम रवाना होंगे

इन्दौर । सनातन संस्कृति में गुरु की महिमा और मान सर्वोत्तम है। रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी आश्रम मठ मंदिरों में गुरु पद पूजन किया जाएगा। महंत बालक दास महाराज की बात पूजन के लिए इन्दौर से हजारों भक्त खेड़ी घाट आश्रम पहुंच रहे हैं जो सुबह रवाना होंगे।
समाज सेवी और गुरु भक्त बहादुर सिंह सिसोदिया ने बताया कि सुबह अपने-अपने वाहनों से गुरु भक्त इन्दौर, धार उज्जैन खंडवा आदि अलग-अलग शहरों एवं अन्य प्रदेशों से भी खेड़ी घाट स्थित सुंदर धाम आश्रम में विशाल पद पूजन कार्यक्रम के सहभागी बनेंगे छोटे-छोटे जत्थो में गुरु पूजन के लिए भक्ति पहुंचेंगे। गुरु पाद पूजन आश्रम परिसर में कई वर्षों से हो रही है। शनिवार शाम को बड़ी संख्या में आश्रम परिसर में भक्त पहुंचे और साज सज्जा की गई रविवार सुबह से आश्रम परिसर में जय श्रीराम और नर्मदे हर जय घोष के साथ ही पाद पूजन का काम शुरू होगा।