ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाये: जीतू पटवारी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होशंगाबाद संभाग के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों, ब्लाक अध्यक्षों एवं उपब्लाक अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक की, तत्पश्चात संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श करने के लिए जिलेवार बैठकें ली।
श्री पटवारी ने होशंगाबाद संभाग के जिला अध्यक्षों से रायशुमारी करते हुये पूछा कि संगठन स्तर पर पार्टी में और अधिक मजबूती लाने और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह भाजपा सरकार का दमनकारी रवैया सामने आ रहा है, उससे प्रदेश का हर वर्ग निराश है। युवाओं, महिला, दलितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बेलगाम हो रहे हैं। महिलाओं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
श्री पटवारी ने कहा कि विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमें जीत नहीं मिली इससे हम सभी को हताशा हैं, लेकिन फिर भी हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम विपक्ष की भूमिका को पूरी ताकत और प्रभावी तरीके से निभायेंगे। भाजपा सरकार अंग्रेजों जैसा व्यवहार प्रदेश के हर वर्ग की जनता के साथ कर रही है, 20 साल से सत्ता में होने के कारण भाजपा के हौसलें बुलंद हैं, आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। बढ़ते अत्याचार, दुराचार, का विरोध करने, सरकार के इस तरह के रवैये का जिला, ब्लाक स्तर पर सड़कों पर उतरकर कांग्रेस जिला एवं ब्लाक स्तर पर पुरजोर विरोध करें।
श्री पटवारी ने अलग-अलग जिलों की बैठकें लेकर जिला एवं ब्लाक अध्यक्षों से संगठनात्मक ढांचे को समझा और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, मप्र कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, विधायक दिनेश गुर्जर, अजीता वाजपेयी पाण्डेय, संजय शर्मा, पुष्पराज सिंह, ओम पटेल, हेमंत बागद्रे सहित होशंगाबाद संभाग से आये प्रभारीगण, ब्लाक अध्यक्षगण, उपब्लाक अध्यक्षगण मौजूद थे।