नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि बीजेपी ने ‘आप’ नेताओं को पैसे का लालच देकर पार्टी में शामिल होने के लिए संपर्क किया था। हालांकि इसमें उन्होंने किसी बीजेपी नेता का नाम स्पष्ट नहीं किया था। बीजेपी ने इन आरोपों को झूठ करार देते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं बीजेपी की दिल्ली यूनिट के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। कपूर ने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं की तरफ से भाजपा के खिलाफ किए जा रहे दावे झूठे हैं और उनमें से किसी ने भी इन दावों को साबित करने के लिए कोई सूबत पेश नहीं किए हैं। उन्होंने इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का भी हवाला देते हुए उन्हें भी तलब करने का अनुरोध किया था।
हालांकि कोर्ट ने 28 मई को इस शिकायत के संबंध में सीएम केजरीवाल को तलब करने का अनुरोध ठुकरा दिया था। हालांकि, उसने आतिशी को पेशी के लिए समन जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर आतिशी मंगलवार को पेश हुई तो अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने उन्हें 20,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के मुचलके पर जमानत दे दी। जस्टिस बामनियाल दस्तावेजों की जांच और आरोप तय करने के संबंध में दलीलों के लिए 8 अगस्त को मामले पर अगली सुनवाई करेंगी।