प्रख्यात संत किरीट भाई का सत्संग कल शाम जाल सभागृह में –

इन्दौर । प्रख्यात संत, ब्रह्मऋषि किरीट भाई शनिवार, 27 जुलाई को अपने शिष्यों और भक्तों के साथ गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए इन्दौर आएंगे। वे साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में सांय 4 से 7 बजे तक तुलसी परिवार इन्दौर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों और शिष्यों को आशीर्वचन देंगे, उनकी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे और ठाकुरजी का पूजन भी करेंगे।
तुलसी परिवार इन्दौर के प्रमुख संयोजक संजय सोनी, मितेश जोशी, राजेश नेमा एवं राजेश गुप्ता ने बताया कि भाईजी ने गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में अपनी कृपा वर्षा यात्रा बुधवार, 17 जुलाई से कोलकाता से प्रारंभ की है। वे 24 जुलाई को जयपुर एवं 25 जुलाई को जयपुर में राजस्थान के भक्तों और शिष्यों को सानिध्य प्रदान करने के बाद इन्दौर आएंगे। इस दौरान वे देश के 15 प्रमुख शहरों के भक्तों और शिष्यों को गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दर्शन देंगे। संत किरीट भाईजी 27 जुलाई को सांय 4 से 7 बजे तक जाल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में कृपा वर्षा करेंगे। उनकी यह गुरू पूर्णिमा यात्रा 3 अगस्त को हरदोई में संपन्न होगी। इन्दौर में होने वाले कार्यक्रम में ग्वालियर, उज्जैन, धार, भोपाल और आसपास के शहरों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। उनके शहर आगमन पर तुलसी परिवार ने उनके गरिमापूर्ण स्वागत की तैयारियां की हैं।