सफाई कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं और जीवन स्तर ऊंचा उठाए

मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन व अन्य
विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश
भोपाल । मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ मुख्य विभागों की आहूत बैठक में निर्देशित किया है कि सफाई कर्मचारियों के संबंध में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफाई कर्मचारियों के हित में कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए ताकि सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। बैठक में आयोग के अध्यक्ष ने विनियमित एवं दैनिक वेतनी भोगी कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाने और विनियमित कर्मचारियों को यदि पद रिक्त हो तो रिक्त पदों पर नियमित करने पर विचार किया जाए। अध्यक्ष श्री करोसिया ने निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय के रख-रखाव हेतु सफाई कर्मचारियों की एजेसियों को कार्य देने हेतु प्रक्रिया करने व निर्देशित कार्यों का पालन प्रतिवेदन आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह व सुश्री टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल, सी.एम.एच.ओ. डॉ. प्रभाकर तिवारी, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग के अलावा जिला प्रशासन, श्रम विभाग, जिला पंचायत, आदिम जाति कल्याण, नगर पालिका बैरसिया आदि विभागों के अधिकारियों सहित सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
मध्यप्रदेश राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने बुधवार को आई.एस.बी.टी स्थित निगम आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ मुख्य विभागों की बैठक आहूत कर सफाई कर्मचारियों के वेतन भत्ते, राष्ट्रीय पेंशन योजना, अनुकम्पा नियुक्ति, रिक्त पदों की पूर्ति, पेंशन, प्रोविडेंट फंड, सफाई कर्मचारियों की बस्ती के विकास, सामुदायिक भवन, सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण, पदोन्नति आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया ने नगर निगम, भोपाल में कार्यरत विनियमित कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगियों की वरिष्ठता सूची तैयार करने, विनियमित कर्मचारियों एवं 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के बारे में विचार करने, सफाई कामगारों के रिक्त पदों पर नियमानुसार विचार करने, अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री करोसिया ने निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव हेतु सफाई कर्मचारियों की एजेंसियों को निविदा प्रक्रिया से कार्य देने के निर्देश भी दिए।
श्री करोसिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ ही सफाई कर्मचारियों के शिक्षित बच्चों को आगे बढ़ाना है। श्री करोसिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में प्रकाशित राज्यपत्र के अनुसार सफाई कर्मचारियों व उनके परिजनों के उत्थान हेतु सफाई कर्मचारी वित्त आयोग के माध्यम से वाहन आदि के लिए ऋण उपलब्ध कराने हेतु भोपाल तथा बैरसिया में मेला लगाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। श्री करोसिया ने मध्यप्रदेश राज्यपत्र के अनुसार कार्यवाही करने को कहा। श्री करोसिया ने कहा कि बैठक की कार्यवाही एवं दिए गए निर्देशों के परिपालन में किए गए कार्यों की जानकारी से भी आयोग को अवगत कराएं।